Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरPolice Encounter in Kanpur Dehat Two Notorious Thieves Arrested One Fled

कानपुर देहात में पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर गिरफ्तार किए

कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया और एक को गोली लगी। चोरों के पास से एक कार, तमंचा, कारतूस और 51605 रुपये बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 23 Nov 2024 08:45 AM
share Share

कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में जैनपुर- टकटौली मार्ग पर झाड़ी बाबा मंदिर के पास चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर दिबियापुर औरैया के दो शातिर चोरों को दबोच लिया। जबकि एक शातिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक कार, तमंचा, दो कारतूस, दो खोखा और 51605 रुपये बरामद किए। एक शातिर को दाहिने पैर में गोली लगी, से उसको इलाज के लिए भेजा गया है। अकबरपुर कोतवाल सतीशकुमार सिंह, जैनपुर चौकी इंचार्ज राम किशुन वर्मा व एसआई शिव शंकर आदि के साथ जैनपुर- टकटौली मार्ग पर झाड़ी बाबा मंदिर के पास चेकिंग कर रहे थे। रात में कार सवार तीन युवक पुलिस चेकिंग देखकर अचानक कार वापस कर भागने लगे, रोकने पर कार छोड़कर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।जवाबी कार्रवाई में दाहिने पैर में गोली लगने से एक घायल सहित दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया। पूछताछ में गोली लगने से घायल यूवक ने अपना नाम नन्द किशोर निवासी नंदपुर थाना दिबियापुर औरैया व दूसरे ने अपना नाम बृजेश कुमार गौतम निवासी निमुझारा थाना दिबियापुर औरैया बताया, साथ ही मौके से फरार अपने साथी नंदपुर दिबियापुर निवासी सज्जन के बारे में पुलिस को जानकारी दी। मुठभेड़ में घायल नन्द किशोर को उपचार के लिए भेजा गया। सीओ सादर तनु उपाध्याय ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए शातिरों के खिलाफ हत्या के प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही मौके से फरार उनके साथी सज्जन की तलाश में छापेमारी हो रही है।

शातिरों केखिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे

इंस्पेक्टर अकबरपुर ने बताया की पकड़े गए शातिर किस्म के चोर हैं। इन चोरों ने शहजादपुर, अशोक नगर अकबरपुर, करियाझाला झींझक में चार बड़ी चोरी की वारदातें स्वीकारी हैं। इसके अलावा औरैया, मैनपुरी में इनके खिलाफ एक दर्जन मुकदमे बताए गए हैं। मौके से फरार उनके एक साथी की गिरफ्तारी के बाद संगठित होकर अपराध करने वाले इन शातिरों के खिलाफ सख्त निरोधात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें