पुलिस और राजस्व कर्मचारी सामंजस्य बना दूर करें शिकायतें
Kanpur News - पुलिस और राजस्व कर्मचारी सामंजस्य बना दूर करें शिकायतें पुलिस और राजस्व कर्मचारी सामंजस्य बना दूर करें शिकायतें
सरसौल। महाराजपुर थाने में थाना दिवस पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने लोगों की शिकायतें सुनी। साथ ही उन्होंने महाराजपुर थाने का निरीक्षण कर महाकुम्भ को लेकर वाहन चेकिंग और महाकुम्भ जाने वालों का वेरीफिकेशन करने की बात पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस और राजस्व कर्मचारियों में आपसी सामंजस्य बनाकर शिकायतों का निस्तारण किए जाने के भी निर्देश दिए। शनिवार को दोपहर को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार महाराजपुर थाने पहुंचे। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान बड़ागांव की सीमा उत्तम और रमेश चन्द्र ने गांव की प्रधान व उनके पति पर जमीनों पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया।
वहीं, तिलसहरी खुर्द की चन्द्रकली व मथुराखेड़ा गांव के रघुवीर सिंह ने भी दबंगों पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। थाना दिवस में कुल आठ से दस शिकायतें आईं। इस दौरान हाईवे पर चेकिंग प्वाइंट भी देखे। पुलिस कमिश्नर ने महाकुम्भ को लेकर सभी वाहनों की चेकिंग करने और महाकुम्भ में जाने वाले लोगों का वेरीफिकेशन करने की बात पर जोर दिया। इस पर पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी ने राजस्व कर्मचारियों के साथ सामंजस्य बना राजस्व से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह, नायब तहसीलदार आशीष पटेल, कानूनगो लक्ष्मीशंकर पांडेय समेत आदि मौजूद रहे।
चकेरी थाने का निरीक्षण कर दिए निर्देश
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने चकेरी थाने का भी निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर ने थाने आने वाली शिकायतों के निस्तारण की भी स्थिति जानी। जिस पर उन्होंने सभी शिकायतों का निस्तारण समय से करने का निर्देश दिया। रामादेवी चौराहे पर जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।