सीएसजेएमयू: फेल को पास करने के मामले में कैफे संचालक गिरफ्तार
Kanpur News - कल्याणपुर। सीएसजेएमयू में फेल छात्रों की फर्जी मार्कशीट प्रिंट कर पास करने वाले कैफे संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गैंग के अन्य सदस्यों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने मॉनिटर,...
कल्याणपुर। सीएसजेएमयू में फेल हुए छात्रों की फर्जी मार्कशीट प्रिंट कर उन्हें पास करने वाले कैफे सचालक को भी पुलिस ने शनिवार को बारासिरोही नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह प्रिंटर, सीपीयू आदि नहर में फेंकने ही जा रहा था। फेल छात्रों के नंबर बढ़ा उन्हें पास कर फर्जी मार्कशीट व डिग्री प्रिंट करा कर देने वाले गैंग का पुलिस ने कुछ दिन पहले भंडाफोड़ किया था। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को कैफे संचालक बैरी खेड़ा निवासी सौरभ शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई गैंग के सक्रिय सदस्य प्रयागराज निवासी शिवकुमार श्रीवास्तव को दो दिन की रिमांड में लेकर पूछताछ के बाद की है। फेल छात्रों को पास करने के खेल में गैंग के सदस्य अभिलेखों में फेर बदलकर सौरभ के एक्सेल नेट कैफे से ही फर्जी मार्कशीट व डिग्री को प्रिंट कराते थे। इस मामले में पुलिस गिरोह के सक्रिय सदस्य यूनिवर्सिटी प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम गौड़, प्रकाश सक्सेना, राम बुजारत, आशीष राय व अन्य को पहले ही जेल भेज चुकी है। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि पकड़े गए आरोपित कैफे संचालक से घटना में प्रयुक्त मॉनिटर, प्रिंटर व सीपीयू को बरामद कर विधिक करवाई की जा रही है। साथ ही घटना में शामिल अन्य आरोपितों के खिलाफ आगे भी करवाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।