कानपुर देहात में पुलिस ने गश्त के दौरान तमंचों सहित दो शातिर दबोचे
कानपुर देहात में जागते रहो अभियान के तहत भोगनीपुर पुलिस ने गश्त के दौरान पिलखिनी मोड़ के पास दो शातिरों को गिरफ्तार किया। अभिषेक शुक्ला उर्फ लकी और अनफासुल के पास अवैध पिस्टल और कारतूस पाए गए। दोनों के...
कानपुर देहात। जागते रहो अभियान के क्रम में गश्त के दौरान भोगनीपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पिलखिनी मोड़ के पास से पुलिस ने अवैध पिस्टल व तमंचा व कारतूसों सहित दो शातिरों को दबोच लिया। दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया। चौकी प्रभारी अमरौधा शोभित कटियार बुधवार रात में पुलिस टीम के साथ गश्त पर निकले थे, पिलखिनी मोड़ के पास से अभिषेक शुक्ला उर्फ लकी पुत्र श्री विश्वनाथ शुक्ला निवासी गदाईखेड़ा को एक तमंचा व एक कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह भोगनीपुर कोतवाली में तैनात एसआई अवनीश कुमार वर्मा ने पटेल नगर अग्रेजी शराब ठेका तिराहे के पास से ग्राम बनियानी की ओर जाने वाले रास्ते पर अनफासुल पुत्र हमीदुर्रहमान कुरैशी निवासी टण्डन बाजार अमरौधा को एक तमंचा व एक कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। भोगनीपुर कोतवाल ने बताया की पकडे गए अभिषेक शुक्ला उर्फ लकी के खिलाफ लूट, गैंगस्टर एक्ट, शस्त्र अधिनियम आदि के कई मुकदमे भोगनीपुर व उरई कोतवाली में दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।