Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsPolice Announce Rewards for Arrest of Gang Involved in Firing Incident in Kalyanpur

फायरिंग के मामले में दो आरोपितों पर 25 हजार इनाम घोषित

Kanpur News - फायरिंग के मामले में दो आरोपितों पर 25 हजार इनाम घोषित फायरिंग के मामले में दो आरोपितों पर 25 हजार इनाम घोषित

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 17 Jan 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on

कल्याणपुर। पनकी की गंगागंज में घर के बाहर खड़े युवक पर फायरिंग कर फरार हुए आरोपितों में से दो पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया। घटना में कुल सात लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। इसमें एक आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। गंगागंज निवासी राहुल सिंह चौहान पर मंगलवार शाम दो बाइकों पर सवार कुछ नकाबपोश फायर झोंक कर फरार हो गए थे। गोली राहुल के गले को छूते हुए निकल गई थी। सीसीटीवी फटेज व सर्विलांस की मदद से घटना में शामिल युवकों की पहचान पुलिस ने अभय यादव, रोहन, सागर ठाकुर, अंकित, अनुज, ऐश्वर्य शुक्ला व बिठूर निवासी साहिल के रूप में की। आरोपित ऐश्वर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। वहीं, घटना में फरार मुख्य आरोपित सागर ठाकुर व अभय यादव पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया, घटना में शामिल मुख्य आरोपितों पर इनाम घोषित किया गया है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना में गिरफ्तार ऐश्वर्य ने पूछताछ में बताया, घटना से दो दिन पहले आरोपित सागर ठाकुर अपनी प्रेमिका के साथ सचेंडी स्थित एक रेस्टोरेंट पर गया था, जहां अपने साथियों के साथ पहुंचे राहुल चौहान ने सागर को उसकी प्रेमिका के सामने पीटा था। इसका बदला लेने लिए सागर ने राहुल पर गोली चलवाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें