Police and PAC Deployed for Peaceful Eid Prayer Amid Security Measures अलविदा की नमाज संपन्न कराने को पुलिस मुस्तैद, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsPolice and PAC Deployed for Peaceful Eid Prayer Amid Security Measures

अलविदा की नमाज संपन्न कराने को पुलिस मुस्तैद

Kanpur News - डीजीपी के आदेश पर पुलिस ने अलविदा की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पीएसी और क्यूआरटी को तैनात किया गया है, संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 28 March 2025 05:19 AM
share Share
Follow Us on
अलविदा की नमाज संपन्न कराने को पुलिस मुस्तैद

डीजीपी के आदेश के बाद अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस के साथ ही पीएसी, क्यूआरटी भी तैनात की जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी होगी। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि डेढ़ प्लाटून पीएसी के साथ क्यूआरटी की कई कंपनी सुरक्षा में लगाई गई हैं। सुरक्षा के लिए सेक्टर वाइज ड्यूटी लगाई गई हैं। अपर पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर ने बताया कि अति संवेदनशील क्षेत्रों में स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी के साथ ही पुलिस बल गश्त करेगा। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नियमित चेकिंग कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।