अलविदा की नमाज संपन्न कराने को पुलिस मुस्तैद
Kanpur News - डीजीपी के आदेश पर पुलिस ने अलविदा की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पीएसी और क्यूआरटी को तैनात किया गया है, संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी...

डीजीपी के आदेश के बाद अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस के साथ ही पीएसी, क्यूआरटी भी तैनात की जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी होगी। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि डेढ़ प्लाटून पीएसी के साथ क्यूआरटी की कई कंपनी सुरक्षा में लगाई गई हैं। सुरक्षा के लिए सेक्टर वाइज ड्यूटी लगाई गई हैं। अपर पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर ने बताया कि अति संवेदनशील क्षेत्रों में स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी के साथ ही पुलिस बल गश्त करेगा। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नियमित चेकिंग कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।