सार्वजनिक शौचालय टूट जाने से परेशान हो रहे लोग

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद मंगलपुर कस्बे के मुख्य चौराहे पर काफी समय पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 1 May 2021 11:40 PM
share Share

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद

मंगलपुर कस्बे के मुख्य चौराहे पर काफी समय पहले सार्वजनिक शौचालय बनाया गया था। थोड़े समय में देखरेख के अभाव में वह जर्जर हुआ तो उसका पुनरुद्धार भी हुआ लेकिन कुछ समय पहले उसको तुड़वा दिया गया। इससे दुकानदारों और राहगीरों को लघुशंका के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मंगलपुर कस्बे के मुख्य चौराहे पर काफी समय पहले सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया गया था। थोड़े ही समय में देखरेख के अभाव में वह सार्वजनिक शौचालय जर्जर हो गया। वही गंदगी के चलते लोग परेशान होने लगे। आपके अपने लोकप्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने ग्रामीणों की इस समस्या को प्रकाशित किया खबरों को संज्ञान में लेकर जिम्मेदारो ने उसकी मरम्मत करवाई लेकिन कुछ समय पहले उसको तुड़वा दिया गया। केवल कुछ दीवारे ही खड़ीं हैं, इससे दुकानदारों और राहगीरों को लघुशंका के लिये बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार व राहगीर उसी कुछ ऊंचाई तक बनी दीवारों की आड़ में ही लघुशंका कर रहे हैं लेकिन वहां पास पड़ोस के लोग बदबू से बेहद परेशान है। इससे संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा है लेकिन जिम्मेदार लोग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि यहां सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था कभी भी सही नहीं रही है। हमेशा यहा गंदगी का अंबार लगा रहा है। वहीं बदबू के चलते पास में बैठना भी मुश्किल होता है अब तो सब गिरा पड़ा है लेकिन राहगीर व दुकानदार वही पर लघुशंका कर रहे हैं जिससे निकलने वाली बदबू से पास-पडोस के लोगों को बेहद परेशानियां हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें