Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरPatients Return Disappointed as Free Eye Check-up Camp in Jhinjhak Gets Cancelled

आंखों की जांच शिविर में इंतजार करते रहे मरीज नहीं आई टीम

झींझक के सीएचसी में शनिवार को नि:शुल्क आंखों की जांच और चश्मा वितरण शिविर आयोजित होना था, लेकिन डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण मरीजों को बिना जांच के वापस लौटना पड़ा। हर शनिवार को 45 वर्ष से अधिक आयु के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 31 Aug 2024 09:32 PM
share Share

झींझक। सीएचसी में शासन के निर्देश पर नि:शुल्क आंखों की जांच के साथ चश्मा मरीजों को उपलब्ध कराए जाने को लेकर शनिवार को शिविर आयोजित होना था। शिविर में मरीजों को बिना जांच चश्मे के इंतजार में बैठे रहने के बाद बैरंग वापस लौटना पड़ा। प्रत्येक शनिवार को सीएचसी में 45वर्ष से अधिक आयु वाले मरीजों व1से 19वर्ष तक के बच्चों के आंखों की नि:शुल्क जांच के साथ चश्मे भी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए है। जनपद से डॉ.स्वेता श्रीवास्तव की टीम शिविर में पहंुचनी थी। आंखों की जांच करवाने को आए मरीज घंटों टीम का इंतजार करते रहे,लेकिन टीम के नहीं आने पर गर्मी से परेशान मरीज मायूस होकर बैरंग वापस लौट गए। सीएचसी अधीक्षक डॉ.दीपक गुप्ता ने बताया कि स्कूली बच्चों की मात्र जांच होती है। शनिवार को आरबीएसके की डॉ.स्वेता श्रीवास्तव के जिले पर होने के करण शिविर का आयोजन नहीं हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें