Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsOverloaded Vehicles Damage Key Road Linking Villages in Sikandra

ओवरलोड वाहनों से बीहड़ पट्टी जाने वाला मार्ग धंसा

Kanpur News - -धूल और गड्ढों से भरी सड़क पर जूझ रहे ग्रामीणंफोटो 10 एकेबी 3परिचय-इस तरह गड्ढों के कारण चलना हो रहा मुश्किल। सिकंदरा ,संवाददाता। विछावली ,विलासपुर मौर

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 11 Jan 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on

सिकंदरा ,संवाददाता। विछावली ,विलासपुर मौरंग घाटों से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों से एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग जगह-जगह धस गया है। सड़क की हालत बदतर होने से लोग परेशान हैं। ग्रामीणों के लिए संपर्क मार्ग का सफर तय करना कष्टकारक हो गया है । घाटों के संचालन से पूर्व जिलाधिकारी संचालकों को प्रतिबद्ध करते हैं कि घाट का काम पूरा होते ही संपर्क मार्ग की मरम्मत करवाकर यथावत करेंगे लेकिन घाटों का काम पूरा होने पर न ही घाट संचालक संपर्क मार्ग की मरम्मत करना अपना धर्म समझते हैं न ही आला अफसर संपर्क मार्ग की सुध लेना उचित समझते। इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सिकंदरा से यमुना पट्टी जाने वाले एकमात्र संपर्क मार्ग पर बिछावली ,विलासपुर मौरंग घाट संचालित होते हंै। विलासपुर ,विछावली घाटों से ओवरलोड वाहन संपर्क मार्ग से गुजरने से संपर्क मार्ग दोनों तरफ धस गया है जिससे आम दिनों में संपर्क मार्ग से यात्रा करना दूभर हो जाता है जबकि बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से फिसलन हो जाने से आये दिन दुर्घटनाओं का दौर शुरू हो जाता है । सपंर्क मार्ग नसीरपुर ,जमुवां ,गोपालपुर ,मिरगांव ,अल्हनीपुर ,हरिहरपुर ,हाजिरपुर ,रानीपुर ,ऊमरपुर ,मिलानपुर ,जाफरपुर ,खटकर ,वीवनपुर ,घटापारा ,विलासपुर ,विछावली आदि गांवों को जोड़ता है । स्थानीय लोगों की मानें तो मौसम शुष्क होने पर बड़े वाहन निकलने पर यहां धूल के गुबार के निकलते हैं इसके पीछे बाइक या दूसरे वाहनों से चलना तक मुश्किल हो जाता है। इन सब समस्याओं के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें