अर्मापुर में ऑर्डिनेंस कर्मी के बेटे ने फांसी लगा जान दी
Kanpur News - अर्मापुर में ऑर्डिनेंस कर्मी के बेटे ने फांसी लगा जान दी अर्मापुर में ऑर्डिनेंस कर्मी के बेटे ने फांसी लगा जान दी

कानपुर। अर्मापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में ऑर्डिनेंस कर्मी के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे के शव को लटकता देख पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अर्मापुर स्टेट निवासी ऑर्डिनेंस कर्मी कालिका सिंह के 27 वर्षीय बेटे ने आकाश सिंह ने सोमवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके परिवार में आकाश के अलावा तीन भाई कौशल, अभिषेक और विवेक सिंह हैं। मौसा अनिल के अनुसार, सोमवार रात सभी लोग खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सो गए। इसके बाद मंगलवार सुबह जब आकाश कमरे से बाहर नहीं आया तो आवाज देकर बुलाया। कोई जवाब न आने पर दरवाजा खटखटाया तो अंदर से बंद था। इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर का नजारा देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। अर्मापुर थाना प्रभारी ने बताया, युवक की मौत का कारण स्पष्ट न होने पर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।