कोरोना पीडित एक की मौत, 34 और मिले पाजिटिव
कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद जनपद में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही...
कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद
जनपद में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। बड़ी संख्या में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भी परीक्षण में 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनके सहित जिले में 13 दिन में पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 188 हो गई। इधर रूरा के एक कोरोनापीड़ति ने इलाज के दौरान कानपुर में दम तोड़ दिया। इसके सहित जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई।
जनपद में लिए मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोविड गाइड लाइन की अनदेखी से कोरोना ने उग्र तेवर अपना लिए हैं। तीन दिन से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य महकमें में अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को मेडिकल कालेज से आई आरटपीसीआर जांच में प्रसिद्धपुर, मनेथू, चिटिकपुर रनियां, उमरी बुजुर्ग, सरगांव खुर्द किशवाखेड़ा, मरहना के 11 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। जबकि रूरा सीएचसी में हुई एंटीजन की जांच में एसबीआई रूरा की एक महिला कर्मी के अलावा मसोथा बंगला अकबरपुर का एक युवक तथा भटौली रूरा का एक युवक संक्रमित पाया गया। इनके अलावा एंटीजन व दूसरे जनपदों में हुए परीक्षण में मोहम्मदपुर, रसूलाबाद, गौसगंज मूसानगर, कांधी, मानपुर, मीनापुर, राजेंद्र नगर सिकंदरा, नेहरू नगर अकबरपुर, मंगलपुर, चांदपुर आदि स्थानों के 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इधर भटौली रूरा के कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की कानपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। इनके सहित इस माह में कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या तीन हो गई। एकसाथ जिले में 34 नए संक्रमित मिलने तथा एक मरीज की मौत से स्वास्थ्य महकमें में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद टीमों को
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।