उन्नाव में चाचा-भतीजे को ट्रक ने रौंदा, चाचा की मौत

शौचक्रिया के लिए खेत जा रहे चाचा-भतीजे को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में चाचा की मौत हो गई जबकि भतीजा घायल हो गया। घटना से नाराज लोगों ने हरदोई-उन्नाव मार्ग जाम कर दिया। एसओ व एसडीएम के समझाने पर जाम...

हिन्दुस्तान संवाद उन्नाव (फतेहपुर चौरासी)Fri, 30 June 2017 01:38 PM
share Share
Follow Us on

शौचक्रिया के लिए खेत जा रहे चाचा-भतीजे को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में चाचा की मौत हो गई जबकि भतीजा घायल हो गया। घटना से नाराज लोगों ने हरदोई-उन्नाव मार्ग जाम कर दिया। एसओ व एसडीएम के समझाने पर जाम खुलवाया जा सका। 4 घंटे तक जाम लगने से वाहनों में फंसे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के मंगलीखेड़ा गांव निवासी सोनू (27) पुत्र मुन्नीलाल अपने भतीजे बृजेश (15) पुत्र बाबू लाल के साथ शुक्रवार की सुबह शौचक्रिया के लिए जा रहा था। तभी हरदोई-उन्नाव मार्ग पर स्थित मंगलखेड़ा गांव के निकट उन्नाव से बांगरमऊ की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक ने चाचा भतीजे को रौंदा दिया। हादसे में चाचा सोनू की मौके पर मौत और बृजेश घायल हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग पर स्पीड ब्रेकर व मृतक को सहायता दिलाने की मांग को लेकर 4 घंटे तक हरदोई-उन्नाव मार्ग पर जाम रखा। जानकारी पर एसओ सुरेश कुमार पटेल भारी फोर्स मौके पर पहुंचा। जाम लगाए लोगों को एसओ ने समझाने की कोशिश की। मगर उग्र लोगों ने उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग की। मामला बढ़ता देख बांगरमऊ एसडीएम इंद्रसेन यादव मौके पर पहुंचे और पीडब्ल्यूडी से स्पीड ब्रेकर व सहायता राशि दिलाने के आश्वासन दिया। तब मामला शांत हुआ और जाम खुलवाया जा सका।                        

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें