सीएसजेएमयू छात्र ओम को मिली टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप
फोटो कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के बीएससी (ऑनर्स) बायोटेक्नोलॉजी
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के बीएससी (ऑनर्स) बायोटेक्नोलॉजी के अंतिम वर्ष के छात्र ओम गुप्ता को टाटा कैपिटल ग्रुप की तरफ से हायर स्ट्डीज के लिए टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप अवार्ड 2023-2024 दिया गया है। साथ ही, ओम को बायोटेक्निका कंपनी की ओर से 30 सितंबर को वॉटसन इंपैक्ट फॉर एक्सीलेंस स्कॉलरशिप 2024 भी प्रदान की गई है। टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप की ओर से ओम को 2023-2024 वर्ष के लिए 12000 रुपये प्रति माह की धनराशि मिली है। ओम को दो माह के लिए बायोटेक्निका कंपनी की ओर से नेशनल वर्कशॉप्स का एक्सेस मिला है। ओम गुप्ता की इस उपलब्धि पर विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, प्रो. वर्षा गुप्ता, डॉ. आलोक पांडेय ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।