महाकुंभ को लेकर रहें सजग, गंगा में न गिरे दूषित पानी: डीएम
Kanpur News - महाकुंभ को लेकर रहें सजग, गंगा में न गिरे दूषित पानी: डीएम महाकुंभ को लेकर रहें सजग, गंगा में न गिरे दूषित पानी: डीएम
कानपुर। महाकुंभ के दौरान किसी भी दशा में दूषित पानी नालों से गंगा में न गिरने पाए। इसको लेकर सभी अधिकारियों को सजग रहने की आवश्यकता है। नवागत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने यह दिशा-निर्देश जल निगम के अधिकारियों को दिए। रविवार दोपहर डीएम टैप्ड सीसामऊ नाले का निरीक्षण करने गए थे। परियोजना प्रबंधक ने डीएम को बताया कि सीसामऊ नाले में कोपरगंज, लक्ष्मीपुरवा, अनवरगंज, दलेलपुरवा, हीरामन का पुरवा, बेकनगंज, चमनगंज, चुन्नीगंज, अशोक नगर, हर्ष नगर, खलासी लाइन, ग्वालटोली, गुमटी, बेनाझाबर एवं सन्तनगर वार्डों से 140 एमएलडी सीवेज निकलता है। इसमें से 80 एमएलडी सीवेज को बकरमंडी में टैप कर ग्रेविटी सीवर लाइन से 210 एमएलडी एसटीपी बिनगवां भेजा जा रहा है। शेष 60 एमएलडी सीवेज में से 45 एमएलडी सीवेज वीआईपी रोड स्थित सीसामऊ पम्पिंग स्टेशन से पम्प कर 130 एमएलडी और 43 एमएलडी एसटीपी जाजमऊ भेजा जा रहा है। 15 एमएलडी सीवेज वीआईपी रोड स्थित सीसामऊ नाले की टैपिंग से ग्रेविटी सीवर से परमट पम्पिंग स्टेशन भेजा जा रहा है, जहां से पंप कर 130 एमएलडी एसटीपी जाजमऊ भेजा जा रहा है। 45 एमएलडी क्षमता के सीसामऊ एसपीएस पर 90 एमएलडी पानी आ रहा है। सीसामऊ एसपीएस पर 150 एचपी के कुल छह नग पंप हैं, जिसमें से चार नग पंप रनिंग एवं दो नग अतिरिक्त रखे हैं। नाले के पानी को जाजमऊ की 130 एमएलडी और 43 एमएलडी एसटीपी जाजमऊ में शोधित करने के बाद इरीगेशन चैनल में छोड़ा जा रहा है। निरीक्षण में अधीक्षण अभियंता उप्र जल निगम, नगरीय एमके सिंह, परियोजना प्रबंधक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई मोहित चक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
----------------------
डॉक्टर समेत आठ कर्मियों का डीएम ने रोका वेतन
सीसामऊ के टैप्ड नाले का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने नवाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जो चर्चा का विषय बना है। डीएम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो यहां डॉ. मधु समेत आठ अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। लिहाजा, डीएम ने सभी का वेतन रोकने का आदेश दिया। साथ ही विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।