मैडी ने जेल में कहा था..साहिल को मत छोड़ना
Kanpur News - रतनलाल नगर में साहिल की हत्या करने वाले आरोपित विवेक और उसके साथियों ने अपने किए पर कोई पछतावा नहीं जताया। विवेक का कहना है कि उन्होंने साहिल को मारकर कुछ गलत नहीं किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपितों...
रतनलाल नगर में साहिल की हत्या करने वाले आरोपितों को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। आरोपित विवेक ने पुलिस पूछताछ में स्पष्ट कहा कि हमने साहिल को मारकर कुछ गलत नहीं किया। मैडी ने जेल में ही कहा था कि इस बार साहिल को मत छोड़ना। बीते शुक्रवार को रतनलाल नगर में साहिल की डंडे और सरिया से पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मैडी के भाई विक्रम, विवेक, अक्षय, प्रीतम और मैडी की पत्नी को जेल भेज दिया है। गोविंद नगर पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद जब आरोपित विवेक से पूछताछ की गई तो विवेक ने कहा कि साहिल को मारकर हमने कुछ गलत नहीं किया। वह और उसकी बहन मुस्कान हमारे खिलाफ मुकदमे पर मुकदमे लिखवा रही थी। हम सभी इससे परेशान हो गए थे। वहीं, जेल गए दूसरा आरोपित भाई विक्रम ने पूछताछ में कहा था कि उसका घटना से कोई लेना देना नहीं वह अपने भाइयों के करनी की सजा भुगत रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।