कामाख्या से टूंडला वाया गोविंदपुरी एक और ट्रेन
Kanpur News - कानपुर में रेल प्रशासन ने कामाख्या से टूंडला के बीच एक नई ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 9 जनवरी से 22 फरवरी 2025 तक आठ फेरे चलेगी। यात्रा के लिए मंगलवार से रिजर्वेशन शुरू होगा।...
कानपुर। प्रमुख संवाददाता रेल प्रशासन ने कामाख्या से टूंडला वाया गोविंदपुरी एक और ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन नौ जनवरी से 22 फऱवरी-2025 तक आठ फेरे चलेगी। इस ट्रेन में सफर करने वाले मंगलवार से रिजर्वेशन करा सकेंगे।
ये रहा ट्रेन शेड्यूलः - 05611 कामाख्या-टूंडला एक्सप्रेस नौ, 25 जनवरी, 8 और 22 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन तय तिथियों में कामाख्या से 5.30 बजे चलकर 13.45 बजे तीसरे दिन आएगी। पांच मिनट बाद चलकर उसी दिन 19.20 बजे टूंडला पहुंचेगी।
- 05612 टूंडला-कामाख्या एक्सप्रेस 3 बजे 11 और 27 जनवरी, 10 व 24 फऱवरी को चलेगी। यह ट्रेन गोविंदपुरी 6.50 बजे आएगी। पांच मिनट रूककर चलकर 17.45 बजे तीसरे दिन कामाख्या पहुंचाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।