न्यू कानपुर सिटी के लिए 10 और काश्तकारों ने बेची जमीन
न्यू कानपुर सिटी के लिए 10 और काश्तकारों ने बेची जमीन न्यू कानपुर सिटी के लिए 10 और काश्तकारों ने बेची जमीन
कानपुर। मैनावती मार्ग पर प्रस्तावित न्यू कानपुर सिटी परियोजना के लिए शुक्रवार को दस और काश्तकारों की जमीन मिल गई। केडीए के ओएसडी डॉ. रवि प्रताप सिंह ने इन सभी को 10.94 करोड़ के ड्राफ्ट सौंप दिए। इस तरह अब परियोजना के लिए केडीए के पास लगभग 33 हेक्टेयर निजी जमीन हो गई है। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल और सचिव अभय कुमार पांडेय 28 और काश्तकारों की जमीन खरीदे जाने की सहमति दी। उन जमीनों का कुल रकबा 2.1 हेक्टेयर है। इसके लिए 8.5 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट दिए जाने की स्वीकृति कर दी गई है। शुक्रवार को केडीए ने स्नेहलता कनौजिया, दीपिका कनौजिया, प्रियम कनौजिया, आलोक कटियार, बदहू केता, मेसर्स आनन्द रेजीडेंसी, डालफिन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आनन्द कुमार गुप्ता व अन्य से लगभग 1.2506 हेक्टेयर जमीन खरीदी है। इन सभी को सर्किल रेट का चार गुना रकम ड्राफ्ट के रूप में वितरित किया गया। इस दौरान भूमि बैंक अनुभाग से तहसीलदार डॉ. अर्चना शर्मा, तहसीलदार रामनाथ, नायब तहसीलदार मौजी लाल एवं अमीन संतोष कुमार और रामलाल मौजूद रहे। ओएसडी डॉ. रवि प्रताप सिंह ने बताया कि जो लोग केडीए को जमीन नहीं बेचेंगे, उनकी जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।