Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsNew Healthcare Facility in Kanpur Dehat Named After Atal Bihari Vajpayee

अटल जी के नाम की सीएचसी का जल्द होगा संचालन

Kanpur News - कानपुर देहात के जुगराजपुर शिवली गांव में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से सीएचसी बनकर तैयार हो गई है। नए साल में इसका संचालन शुरू होगा, जिससे जुगराजपुर और आसपास के 40 गांवों के लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 10 Feb 2025 09:45 AM
share Share
Follow Us on
अटल जी के नाम की सीएचसी का जल्द होगा संचालन

कानपुर देहात, सवाददाता। मैथा ब्लॉक के जुगराजपुर शिवली गांव में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेयी के नाम वाली सीएचसी बनकर तैयार हो गई है, नए साल में इसका संचालन होने से जुगराजपुर के साथ ही आसपास के 40 गाँवों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का तोहफा मिलेगा।

मैथा क्षेत्र के जुगराजपुर शिवली में 4 करोड 94 लाख 56 हजार की लागत से वर्ष 2018 में भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल जी के नाम की सीएचसी का शिलान्यास हुआ था। निर्माण कार्य कराने की जिम्मेदारी यूपीपीसीएल को दी गई थी,विभागीय लापरवाही व बजट की समस्या से निर्माण कार्य लंबित चल रहा था, मामले में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला व सीएमओ डॉ. एके सिंह के प्रयास से सीएचसी भवन का निर्माण पूरा हो गया, अब सिर्फ बिजली कनेक्शन होने का इंतजार है ।इस भवन के जल्द हस्तातरण के साथ ही सीएचसी के संचालन की कवायद तेज हो गई है। इस सीएचसी के शुरू होने से जुगराजपुर शिवली के साथ ही आसपास के देवीपुर, कड़री, अरसदपुर, बटुइया, मरहमताबाद, नरसूझा, अरिमलन्यायी, भैरोशाहजहांपुर, देवीपुर, केसरीनिवादा, औंगी, तातमऊ, काशीपुर, गहिरा,सूतनपुरवा, सहनीखेड़ा, लम्हरा, सलेमपुर,पांडेयनिवादा, कपूरपुर, बारनपुर कहिंजरी आदि गांवों के लोगों को 24 घंटे चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध होने के साथ, महिलाओ को नजदीक ही प्रसव सेवा उपलब्ध हो सकेगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें