जुगराजपुर सीएचसी में शुरुआत से ही मिलेगी एक्सरे सुविधा
Kanpur News - कानपुर देहात के जुगराजपुर शिवली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से सीएचसी का निर्माण पूरा हो गया है। लगभग 5 करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल में डिजिटल एक्सरे सुविधा उपलब्ध कराने की...
कानपुर देहात, सवाददाता। मैथा ब्लॉक के जुगराजपुर शिवली गांव में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेयी के नाम वाली सीएचसी बनकर तैयार हो गई है। करीब पांच करोड़ की लागत से बनी इस सीएचसी में शुरुआत से ही डिजिटल एक्सरे सुविधा उपलब्ध कराने केलिए लाइसेंस हासिल करने की कवायद तेज हो गई है। इससे जुगराजपुर के साथ ही आसपास के 40 गाँवों के लोगों को नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं व एक्सरे की सुविधा मिल सकेगी।
मैथा क्षेत्र के जुगराजपुर शिवली में चार करोड़ 94 लाख 56 हजार की लागत से वर्ष 2018 में भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल जी के नाम की सीएचसी का शिलान्यास हुआ था। निर्माण कार्य कराने की जिम्मेदारी यूपीपीसीएल को दी गई थी,विभागीय लापरवाही व बजट की समस्या से निर्माण कार्य लंबित चल रहा था, मामले में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला व सीएमओ डॉ. एके सिंह के प्रयास से सीएचसी भवन का निर्माण पूरा हो गया, अब सिर्फ बिजली कनेक्शन होने का इंतजार है । इधर इस नई सीएचसी में शुरुआत से ही डिजिटल एक्सरे की सुविधा भी उपलब्ध कराने की कवायद शुरू की गई है, इसके लिए लाइसेंस हासिल करने का तेजी से प्रयास हो रहा है । इस सीएचसी के शुरू होने वा यहां डिजिटल एक्सरे की सुविधा मुहैया होने से जुगराजपुर शिवली के साथ ही आसपास के देवीपुर, कड़री, अरसदपुर, बटुइया, मरहमताबाद, नरसूझा, अरिमलन्यायी, भैरोशाहजहांपुर, देवीपुर, केसरीनिवादा, औंगी, तातमऊ, काशीपुर, गहिरा,सूतनपुरवा, सहनीखेड़ा,लम्हरा, सलेमपुर, पांडेयनिवादा, कपूरपुर, बारनपुर कहिंजरी आदि गांवों के लोगों को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध हो सकेगी। सीएमओ डॉ. एके सिंह न बताया कि जुगराजपुर सीएचसी भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। छिटपुट काम के साथ बिजली कनेक्शन होना शेष है। यहां शुरुआत से ही डिजिटल एक्सरे की सुविधा उपलब्ध कराने क़े लिए लाइसेंस हासिल करने की प्रक्रिया की जा चुकी है, जल्द लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। सब कुछ ठीक रहा तो इस सीएचसी क़े शुभारंभ क़े साथ ही लोगों को यहां डिजिटल एक्सरे की सुविधा भी उपलब्ध होने की उम्मीद है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।