Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरNational Track Cycling Championship 2023 UP Team Trials Held in Kanpur

राष्ट्रीय साइकिलिंग चैम्पियनशिप के लिए यूपी टीम का चयन

राष्ट्रीय साइकिलिंग चैम्पियनशिप के लिए यूपी टीम का चयन राष्ट्रीय साइकिलिंग चैम्पियनशिप के लिए यूपी टीम का चयन

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 22 Oct 2024 07:12 PM
share Share

कानपुर। राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप का आयोजन 15 से 19 नवंबर के बीच चेन्नई में होगा। इसमें 76वीं सीनियर, 53वीं जूनियर व 39वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता के लिए यूपी टीम का ट्रायल व चयन मंगलवार को हुआ। उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव आरके गुप्ता ने बताया कि यूपी टीम के ट्रायल के लिए प्रतियोगिता हुई, जिसमें आगरा, मुरादाबाद, हाथरस, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, अलीगढ़, मिर्जापुर, गौतमबुद्ध नगर, अयोध्या आदि जिलों से 35 साइकिलिस्ट ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उप क्रीड़ाधिकारी ग्रीनपार्क अमित पाल ने किया। इस मौके पर साइकिलिंग कोच सतविंदर सिंह मौजूद रहे। टीम में सुजीत कुमार मैनेजर और मुरादाबाद के खुर्शीद अली कोच होंगे। सीनियर पुरुष वर्ग में लखनऊ के विवेक कुमार राय, हाथरस के वीरेश कुमार, मुरादाबाद के सैयद बुरहान अली, आगरा के सुमित गुर्जर, अलीगढ़ के अनुज कुमार, कानपुर के अविनाश कुमार। जूनियर वर्ग में आगरा के शैलेंद्र, मुरादाबाद के सैयद खालिद बागी। सब जूनियर वर्ग में कानपुर के रिषभ। यूथ ब्वॉयस वर्ग में मिर्जापुर के सूर्या कुमार गुप्ता व कानपुर के राजवीर। सीनियर महिला वर्ग में कानपुर की राखी विश्वकर्मा। जूनियर महिला वर्ग में अयोध्या की अंकिता वर्मा और आकांक्षा वर्मा का चयन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें