दिव्यांग समाधान शिविर में 118 लोगों को मिला लाभ
Kanpur News - दिव्यांग समाधान शिविर में 118 लोगों को मिला लाभ दिव्यांग समाधान शिविर में 118 लोगों को मिला लाभ

कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने रविवार को शास्त्री नगर के सेंट्रल पार्क में दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया। इसमें 118 दिव्यांगों को लाभ मिला। यहां पर आए अधिकतर दिव्यांगों की उत्पीड़न, पेंशन, रोजगार के लिए ऋण, आवास, आय प्रमाण पत्र, रेलवे यूनिक कार्ड और अंत्योदय राशन कार्ड न बनने को लेकर शिकायतें थीं। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया, बहुत से दिव्यांगों की पेंशन पीएफएमएस में लंबित हैं। दिव्यांगों को कई महीनो से पेंशन न मिलने की शिकायत बराबर आ रही हैं। निदेशक दिव्यांजन सशक्तीकरण विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर पेंशन व अन्य समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। रेलवे यूनिक कार्ड अब ऑनलाइन भरे जाएंगे। ऑफलाइन की प्रक्रिया रेलवे ने समाप्त कर दी है। अब दिव्यांगजन वेबसाइट divyangjanid.indianrail.gov.in पर आवेदन करें। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, गोमती वर्मा मौजूद रहे।
ग्राम बगदौधी बांगर निवासी दिव्यांग अजीत कुरील ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी स्तर से आवास स्वीकृत नहीं किया जा रहा है। भाई के नाम आवंटित आवास को दिव्यांग का बता कर आवेदन निरस्त कर दिया जाता है। रावतपुर गांव की रोशन तारा नें इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खुलवाए गए खाते से शास्त्री नगर डाकघर से रुपये निकासी की सुविधा न होने की शिकायत बताई। मंधना के प्यारेलाल ने रोजगार के लिए ऋण न मिलने की शिकायत तो साकेत नगर के राजेश शुक्ला ने बिल्डर के उत्पीड़न से मुक्त करवाने की गुहार लगाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।