दिनभर मुलाकात के बाद बेटियां संग महाराजगंज गईं नसीम
कानपुर में सीसामऊ विधानसभा का उपचुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी को बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही। उन्होंने फूल-मालाओं से स्वागत किया और मिठाई बांटी। शाम को वह अपने पति से जेल में...
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। सीसामऊ विधानसभा का उपचुनाव जीतने के बाद रविवार को भी नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी को जीत की मुबारकबाद देने वालों का तांता लगा रहा। फोन से लेकर उनके जाजमऊ स्थित घर पर सुबह से ही सीसामऊ और जाजमऊ के लोग जुटने लगे। फूल-मालाओं से स्वागत के साथ एक दूसरे का मुंह भी मीठा कराया गया। इसके बाद शाम को वह अपने पति पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से महाराजगंज जेल में मुलाकात करने के लिए दो बेटियों जारा और जाबिया के साथ रवाना हो गईं। सोमवार को जेल में मुलाकात होगी। दिनभर सपा के खेमे में बूथवार मिले वोटों की समीक्षा हुई और यह अंदाजा लगाया गया कि किस वर्ग का कितना वोट उन्हें मिला है। नसीम सोलंकी ने बताया कि जीतने के बाद रात तक घरों में लोगों का आना जाना रहा। देर में सोईं और सुबह से भी लोग आने लगे। तमाम लोगों को यह जानकारी हो गई थी कि वे परिवार के साथ रविवार को महाराजगंज जाएंगी। वरना और भी ज्यादा लोग जुटते। उन्होंने आए हुए सभी लोगों की मुबारकबाद कुबूल की। कहा कि आपकी दुआओं और आशीर्वाद से ही कामयाबी मिली है। आपने जिस तरह से साथ दिया है, उसी तरह से आपके लिए कदम से कदम मिलाकर खड़ी रहूंगी। लोगों के लगातार आने की वजह से दोपहर दो बजे के बजाय शाम चार बजे के बाद निकल सकीं। लोगों से आग्रह किया कि अब वह मंगलवार को मिलेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।