Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsMystery Surrounds Death of 75-Year-Old Brijendra Sharma Found in Pandu River Kanpur

पांडु नदी में मिला शव पेंटर का, अनहोनी की आशंका

Kanpur News - पांडु नदी में मिला शव पेंटर का, अनहोनी की आशंका पांडु नदी में मिला शव पेंटर का, अनहोनी की आशंका

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 29 April 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
पांडु नदी में मिला शव पेंटर का, अनहोनी की आशंका

कानपुर दक्षिण। तात्याटोपे नगर क्षेत्र से गुजर रही पांडु नदी में सोमवार को मिले शव की शिनाख्त बर्रा 5 निवासी 75 वर्षीय बृजेंद्र शर्मा के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद परिजन थाने के बाद मॉर्चुरी पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई। शव मिलने पर बेटे ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित रखा गया है। बर्रा पांच निवासी आशू शर्मा ने बताया कि पिता बृजेंद्र शर्मा पेंटिग का काम करते थे। परिवार में बृजेंद्र की पत्नी तीन बेटियां व बेटा है। आशू ने बताया कि पिता को दिशा भ्रम हो जाता था। शनिवार की शाम वह घर से दोस्त संतोष सा​हू की दुकान जाने के लिए निकले थे। देर तक घर नहीं लौटने पर बहू किरण उनके मित्र की दुकान पहुंची, दुकान में बृजेंद्र बैठे मिले। किरण के कहने पर घर के लिए चल दिए, पीछे किरण भी थीं। हालांकि अचानक किसी गली में जाकर गुम हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। सोमवार को पता चला कि एक शव पांडु नदी में मिला। हालांकि, शव के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर-बनियान थी। बेटे आशू के मुताबिक, कपड़े कहां गए, इसलिए अनहोनी की आशंका है। गुजैनी थाना प्रभारी ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें