कोर्ट के आदेश पर पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा
मंगलपुर के घासीराम गढि़या में एक व्यक्ति ने अपने बेटे पुष्पेंद्र की हत्या के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने 26 मार्च को पुष्पेंद्र पर जानलेवा हमला किया, जिससे उसकी मौत हो...
मंगलपुर। थाना क्षेत्र के घासीराम गढि़या निवासी एक व्यक्ति ने मार्च के महीने में झगड़े के दौरान एक युवक की हुई मौत के मामले में न्यायालय के आदेश पर पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। मंगलपुर थाना क्षेत्र के घासीराम गढि़या निवासी राजाराम ने न्यायालय को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र पुष्पेंद्र आइसक्रीम बेचने का काम करता था । वहीं कुछ दिनों पहले करिया झाला निवासी रजभान सिंह आदि से विवाद हुआ था। जिसके चलते वे बराबर धमकी दे रहे थे। आरोप है कि 26 मार्च 2024 को दोपहर बाद करीब 2:30 बजे उसका पुत्र पुष्पेंद्र घर से करीब 50 मीटर दूरी पर आइसक्रीम बेच रहा था। तभी करियाझाला निवासी रजभान सिंह, जितेंद्र उर्फ सोनू ,हरिश्चंद्र उर्फ़ हरी बाबू, राम सिंह व सत्यपाल ने एक राय होकर लाठी डंडा व सरिया से उसके पुत्र के साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट की व मरा हुआ समझकर चले गये । परिजन झींझक अस्पताल ले आये ,जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया था इसमें शरीर में चोटे पाई गई थी । पिता का आरोप है कि उसने थाने में शिकायत की लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई । उस पर समझौता का दबाव बनाया जाता रहा ।उच्च अधिकारियों से भी गुहार लगाई लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इस पर उसने न्यायालय में मुकदमा दर्ज करने के लिये गुहार लगायी। न्यायालय के आदेश पर मंगलपुर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।