Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरMNREGA work could not start in 12 departments in Kanpur

कानपुर में 12 विभागों में नहीं शुरू हो सके मनरेगा के काम

सीएम के लाख दावों के बावजूद जिले में 12 विभागों में मनरेगा का काम नहीं शुरू हो सका है। सिर्फ लघु सिंचाई ने शिवराजपुर ब्लॉक के हिन्दूपुर गांव में चेकडैम का काम शुरू किया है। 7.15 करोड़ के स्वीकृत काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 15 June 2020 11:20 PM
share Share

सीएम के लाख दावों के बावजूद जिले में 12 विभागों में मनरेगा का काम नहीं शुरू हो सका है। सिर्फ लघु सिंचाई ने शिवराजपुर ब्लॉक के हिन्दूपुर गांव में चेकडैम का काम शुरू किया है। 7.15 करोड़ के स्वीकृत काम टैगिंग न होने की वजह से शुरू नहीं हो सके हैं। 13 विभागों में करीब 335 कामों को कराया जाना है। सभी कामों के बजट स्वीकृत हो चुके हैं। टैगिंग होकर मस्टर रोल को निकालकर काम शुरू हो जाएगा। उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि तीन दिन में बचे विभागों के काम भी शुरू हो जाएंगे।

कानपुर में रिकार्ड 34992 श्रमिकों को मिला काम

मनरेगा के अंतर्गत कानपुर में रिकार्ड 34992 श्रमिकों को काम मिला है। उपायुक्त के मुताबिक पहले सर्वाधिक 21 हजार श्रमिकों को काम मिला है। 1053 काम एक साथ चल रहे हैं। 588 ग्राम पंचायत में काम शुरू हो चुके हैं। भीतरगांव की दो ग्राम पंचायत में जियो टैगिंग की वजह से काम नहीं शुरू हो सके हैं। वहां भी बुधवार तक शुरू हो जाएंगे। मनरेगा के कामों में बारिश का असर नहीं पड़ा। तालाब, नाला बनवाई व समतलीकरण का काम ज्यादा हुए।

6106 प्रवासियों को मिला काम

मनरेगा के अंतर्गत जिले में 6106 प्रवासियों को काम मिल चुका है। 15863 कुल प्रवासी जिले में आए हैं। इनमें से 8736 अकुशल श्रमिक हैं। 6106 को मनरेगा के अंतर्गत काम मिला है। 6129 बाहर से आए लोगों के नए जॉब कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनमें से कई नाम पहले से बने जॉब कार्ड में जोड़े भी गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें