Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरMillions stolen after breaking the shutter of mobile shop in Chakeri

चकेरी में मोबाइल शॉप का शटर तोड़कर लाखों की चोरी

पीएसी मोड़ में गुरुवार देर रात चोरों ने एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाकर शटर तोड़ा और फिर कांच के दरवाजे को तोड़कर महंगे मोबाइल व नकदी समेत करीब आठ लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। दूसरे दिन शुक्रवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 5 June 2020 10:41 PM
share Share

पीएसी मोड़ में गुरुवार देर रात चोरों ने एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाकर शटर तोड़ा और फिर कांच के दरवाजे को तोड़कर महंगे मोबाइल व नकदी समेत करीब आठ लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। दूसरे दिन शुक्रवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते हुए तीन चोर भी कैद हुए हैं।

ओ ब्लॉक यशोदा नगर निवासी नायाब आलम की पीएसी मोड़ में मोबाइल की दुकान है। नायाब के अनुसार गुरुवार की रात वह दुकान बंद कर घर चले गये थे। देर रात एक बाइक पर सवार तीन चोर आये। फिर शटर के किनारे के लॉक को तोड़कर शटर उठाया और हथौड़ी से दुकान में लगे कांच के दरवाजे को तोड़ दिया। फिर एक चोर दुकान के अंदर घुसा और लगभग 45 महंगे मोबाइल व करीब डेढ़ लाख की नकदी को झोले में भरकर अपने दूसरे साथी को थमा दिया। फिर तीनों से बाइक से भाग निकले। दूसरे दिन जब आस पास के दुकानदारों ने शटर टूटा देखा तो नायाब को जानकारी दी। नायाब ने बताया कि चोर मोबाइल व नकदी समेत करीब आठ लाख के माल पर हाथ साफ कर गये हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछताछ कर छानबीन शुरू की और फुटेज कब्जे में ले लिये हैं। चकेरी इंस्पेक्टर आर के गुप्ता ने बताया कि फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

पिकेट से 100 मीटर दूरी पर हुई घटना

पीएसी मोड़ में मोबाइल शॉप से करीब 100 मीटर की दूरी पर पुलिस का पिकेट प्वाइंट है। चोरी की घटना ने एक बार फिर से पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर दिये हैं। इसके अलावा घटना से व्यापारियों में रोष है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें