फजलगंज में कार शोरूम में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां पहुंचीं
फजलगंज में कार शोरूम में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां पहुंचीं फजलगंज में कार शोरूम में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां पहुंचीं फजलगंज में कार शोरूम में लगी
कानपुर। फजलगंज स्थित टाटा मोटर्स के शोरूम में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। गार्ड और कर्मचारी ने धुआं उठता देख पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की 10 गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पूरा शोरूम जलकर राख हो गया। हालांकि दमकल कर्मियों ने शोरूम में खड़ी नई गाड़ियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। कालपी रोड स्थित दर्शनपुरवा में लक्ष्मी रतन काटन मिल की आफिसर्स कालोनी के बाहरी हिस्से में टाटा मोटर्स का साई कार शोरूम है। शोरूम के एडमिन राजेश ने बताया, सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे शोरूम बंद हुआ। बाहर एक सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर था। सुबह करीब नौ बजे गार्ड राजकुमार शोरूम को खोलने पहुंचा तो धुआं निकलते देखा। शटर खोलकर अंदर पहुंचा तो शोरूम धुएं से भरा था, अकाउंट सेक्शन में आग लगी थी। इस पर राजकुमार ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर फजलगंज पुलिस और मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ फजलगंज, कर्नलगंज, लाटूश रोड, मीरपुर, पनकी, किदवई नगर, जाजमऊ फायर स्टेशन से दमकल की 10 गाड़ियां और एक रैस्क्यू वैन मौके पर पहुंची। टीम ने शोरूम के पीछे के हिस्से की दीवार तोड़कर अकाउंट सेक्शन में लगी आग बुझाई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि शोरूम के पीछे के हिस्से में बने अकाउंट सेक्शन में आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। गनीमत रही कि शोरूम के ऊपर के हिस्से में बने होटल में उस वक्त कोई ठहरा नहीं था।
आग इतनी भयावह थी कि शोरूम की छत में लगी फॉल सीलिंग तक गिर गईं। सोफा, एसी, पंखे, कंप्यूटर, कागजात, कारों की पार्ट्स सब जल गए।
शोरूम के जनरल मैनेजर तरुण पाठक ने बताया कि घटना के वक्त शोरूम में करीब 16 कार मौजूद थीं। शोरूम के पीछे के हिस्से में बने अकाउंट सेक्शन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। दमकल कर्मियों ने शोरूम में रखी सभी गाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
एडमिन राजेश ने बताया कि शोरूम जब बंद होता है, उस दौरान एमसीबी डाउन कर दी जाती है, सीसी कैमरों के चलते सिर्फ इनवर्टर ऑन रहता है। कैमरों का तार अकाउंट सेक्शन में भी गया है। यहीं से शॉर्ट सर्किट होने की आशंका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।