Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsMassive Crowd at Kanpur Station for Maha Kumbh Special Trains and Security Enhanced

महाकुंभ पर फिर निकला आस्था का रेला, 32 स्पेशल ट्रेनें चलीं

Kanpur News - महाकुंभ पर फिर निकला आस्था का रेला, 32 स्पेशल ट्रेनें चलीं महाकुंभ पर फिर निकला आस्था का रेला, 32 स्पेशल ट्रेनें चलीं

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 21 Feb 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ पर फिर निकला आस्था का रेला, 32 स्पेशल ट्रेनें चलीं

कानपुर। महाकुंभ में जाने के लिए आस्था का रेला शुक्रवार देरशाम फिर उमड़ पड़ा। प्रयागराज से 12 स्पेशल ट्रेनों से श्रद्धालु आए वहीं, कानपुर से 20 स्पेशल ट्रेनें फुल होकर गईं। इसके अलावा 38 नियमित ट्रेनों से भी भीड़ प्रयागराज को गई। रेलवे अफसरों ने सुरक्षा जवानों की संख्या दोगुनी कर दी गई। सिटी और कैंट साइड क्यूआरटी के साथ ही पैदल यात्री पुल पर रस्सा टीम भी रहेगी। यात्री टॉयलेट से लेकर पायदान तक जहां खड़े होने की जगह मिली, वहीं पर खड़े होकर निकले। शुक्रवार की शाम तक भीड़ न के बराबर रही पर वंदेभारत एक्सप्रेस के आते ही भीड़ उतरी तो उसे कंट्रोल करने को क्यूआरटी ने मोर्चा संभाला।

स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी ने बताया बीते दो दिनों के मुकाबले शुक्रवार को महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की संख्या कुछ ज्यादा रही। सेंट्रल स्टेशन से प्रयागराज को 20 स्पेशल गाड़ियां रवाना की गईं। बीते 24 घंटे में प्रयागराज से सेंट्रल पहुंची 13 मेला स्पेशल गाड़ियों से भी यात्री प्रयागराज भेजे गए। 38 नियमित ट्रेनों से भी सेंट्रल से प्रयागराज को गईं। रेल अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार रात से सेंट्रल स्टेशन पर और अधिक भीड़ जुटने की संभावना है, इसके लिए पहले ही इंतजाम कर लिए गए हैं। वाणिज्य विभाग, जीआरपी, आरपीएफ की क्यूआरटी शाम से ही प्लेटफॉर्म पर तैनात रहेंगी। प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन पर मुख्य रूप से प्रयागराज को जाने वाली ट्रेनें रोकी जाएंगी। लोकोशेड और वाशिंग लाइन पर भी चार मेमू तैयार खड़ी हैं। आवश्यकता पड़ी तो मेमू से भी यात्रियों को रवाना किया जाएगा।

जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया, सप्ताह के अंतिम दिनों में रात के समय स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री एकत्र हो जाते हैं। ऐसे में शुक्रवार रात से जीआरपी की एक टीम स्टेशन के बाहर भी मौजूद रहेगी और यात्रियों की संख्या का इनपुट देगी। यदि भीड़ बढ़ती है तो यात्रियों को होल्डिंग एरिया में भेजकर धीरे-धीरे प्रयागराज रवाना किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें