Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsMassive Crowd at Kanpur Central Station for Mahakumbh Special Trains from Prayagraj

महाकुंभ के लिए दौड़ी 44 स्पेशल ट्रेनें, एसी कोचों में कब्जा

Kanpur News - महाकुंभ के लिए दौड़ी 44 स्पेशल ट्रेनें, एसी कोचों में कब्जा महाकुंभ के लिए दौड़ी 44 स्पेशल ट्रेनें, एसी कोचों में कब्जा

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 24 Feb 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ के लिए दौड़ी 44 स्पेशल ट्रेनें, एसी कोचों में कब्जा

कानपुर। महाकुंभ में जाने के लिए सोमवार को सेंट्रल स्टेशन पर फिर आस्था का सैलाब उमड़ा। यह दीगर बात है कि सोमवार को प्रयागराज से अधिक ट्रेनें आईं, जबकि जाने की संख्या कम रही। प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी में 22 स्पेशल ट्रेनें आईं, जबकि कानपुर और गोविंदपुरी से 16 स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज तो छह ट्रेनें दिल्ली गईं। रेलवे का दावा है कि सोमवार को भी दो लाख यात्री कानपुर से प्रयागराज को गए और आए। सेंट्रल का प्लेटफार्म नंबर एक या फिर सात, आठ। स्पेशल ट्रेनों के साथ साथ नियमित ट्रेनों के एसी कूपों तक में श्रद्धालुओं का कब्जा रहा। हावड़ा मेल के एसी कूपे का जब दरवाजा न खोला तो भीड़ टॉयलेट की खिड़की को तिरछा कर उसके अंदर से कोच में पहुंचे। कई यात्रियों ने तो स्लीपर के आकस्मिक खिड़की से अंदर गए। कोचों के भीतर का नजारा कैदखाने सा था। कई लोग अपने बच्चों को चादर बांध उसमें लिटा रखा था।

सेंट्रल स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर तीन पर जैसे ही प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन दोपहर 12:50 बजे रूकी और एनाउंस हुआ तो भीड़ पैदल यात्री पुलों से ट्रेन में चढ़ने को दौड़ने लगीं। यह नजारा सुबह से शाम तक रहा। स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी ने बताया कि सोमवार को प्रयागराज से अधिक श्रद्धालु आए तो यहां से उसके आधे श्रद्धालु गए। प्रयागराज से दिल्ली जाने वालों का लोड ठीकठाक रहा। इस वजह से कानपुर में टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों से दिल्ली जाने को उतरे श्रद्धालुओं की वजह से प्लेटफार्म ओवरलोड न हो तो अंतराल से छह स्पेशल ट्रेनें दिल्ली को भेजी गईं।

डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी, जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह और आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह कंट्रोल रूम से हर प्लेटफार्म की भीड़ का आकलन करते रहे। प्लेटफार्मों के ओवरलोड होते ही क्यूआरटी को निर्देश दे होल्डिंग एरिया में भीड़ को रुकवा देते थे ताकि पैदल यात्री पुल और प्लेटफार्मों पर भीड़ अनियंत्रित न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें