व्यापारियों ने किया दुकानें बंद कर किया हंगामा, थाने का घेराव
शास्त्री नगर बाजार में चचेरे भाइयों के बीच गड्ढा खोदने को लेकर विवाद हुआ। महीप कटियार ने संजीव कटियार पर हमला किया, जिसमें संजीव का बेटा ओम गंभीर रूप से घायल हो गया। व्यापारियों ने विरोध जताते हुए...
शास्त्री नगर बाजार में चचेरे भाइयों में दुकान के सामने गड्ढा खोदने के बाद हुई मारपीट के मामले में सोमवार को व्यापारियों ने विरोध जताते हुए दुकानें बंद कर दीं। बाजार में हंगामा करने के बाद व्यापारी थाने पहुंचे और आरोपित दंपति की गिरफ्तारी व उनकी दुकान सील करने की मांग करते हुए घेराव किया। एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने आरोपितों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर व्यापारियों को शांत कराया। काकादेव स्थित शास्त्री नगर निवासी महीप कटियार मोबाइल टावर लगवाने के लिए रविवार को चेचरे संजीव कटियार की दुकान के बाहर गड्ढा खोदवा रहे थे। इसका संजीव ने विरोध किया तो आरोपित महीप ने पत्नी संध्या व कर्मचारी प्रदीप व रहित के साथ रॉड से हमला कर दिया। हमले में संजीव, उनकी पत्नी रत्ना और बड़े भाई राजीव के बेटे ओम को जमकर मारा। ओम की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं रविवार को घटना के बाद पुलिस पर संजीव व उसके परिवार को घायल होने के बावजूद थाने में बिठाए रखने और आरोपितों पर सख्त कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए शास्त्रीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुष्पेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में दुकानें बंद कर हंगामा किया।
काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि व्यापारी राजीव कटियार की शिकायत पर उनके चचेरे भाई महीप उनके पत्नी संध्या, कर्मचारी प्रदीप व रोहित के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित महीप की तलाश में दबिश दी जा रही है। साथ ही संध्या की हालत ठीक होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।