आठ के खिलाफ बलवा समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा
Kanpur News - मंगलपुर कस्बे में मंगलवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में पुलिस ने आठ लोगों के विरुद्ध मारपीट और बलवा सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोप है कि अभिषेक सिंह ने अपने साथियों के साथ ताहर सिंह पर...
मंगलपुर। मंगलपुर कस्बे में मंगलवार की दोपहर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के विरुद्ध मारपीट बलवा सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है। मंगलपुर थाना क्षेत्र के प्रयागपुर निवासी कमल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पुत्र ताहर सिंह के पास ट्रक है । ट्रक पर परहुली निवासी अभिषेक सिंह उर्फ बिहारी हेल्परी करते थे । अभिषेक सिंह उसके पुत्र से 40000 रुपये उधारी लेकर आए थे । इसके बाद उसने काम छोड़ दिया था । मंगलवार को अभिषेक सिंह ने उसके पुत्र को पैसे लेने के मंगलपुर चौराहे पर बुलाया था। जब वह चौराहे के पास आया तभी पहले से योजनाबद्ध तरीके से अभिषेक सिंह उर्फ बिहारी ने अपने साथियों के साथ ताहर सिंह पर हमला कर दिया । आरोप है कि अभिषेक सिह ने उनके पुत्र के सिर मे फावड़ा से वार किया वही अपने साथियों के साथ उसे ईंट पत्थरों से भी मारा पीटा। उसके पुत्र की कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। गंभीर हालत में उनके पुत्र को झींझक अस्पताल ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर हैलट रेफर किया गया जहां अभी उनके पुत्र का इलाज चल रहा है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने परहुली निवासी अभिषेक सिंह उर्फ बिहारी ,अर्जुन सिंह ,राहुल सिंह चौहान ,नीशू, खली, मोनू, धीरज गौर व विवेक सिंह के विरुद्ध गाली गलौत, मारपीट,बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।