झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे फिर मांगी रंगदारी
चकेरी के विजेन्द्र उर्फ मनीष ने शिखा निषाद को पैसे उधार दिए, जो वापस नहीं हुए। शिखा ने कोर्ट में शिकायत की और समझौता कर एक लाख लिए। अब शिखा और उसके परिवार ने मनीष से फिर से एक लाख की रंगदारी मांगी।...
चकेरी। मूलरूप से हमीरपुर के जमुना घाट कजियाना निवासी विजेन्द्र उर्फ मनीष चकेरी के दहेली सुजानपुर में किराए पर रहते हैं। कुछ साल पहले उनकी मुलाकात एक मीटिंग में सतबरी रोड निवासी शिखा निषाद से हुई थी। बताया, शिखा ने सबसे पहले उनसे छह हजार उधार मांगे, जो वापस नहीं किए। फिर 2021 में बहन की शादी बताकर रुपये लिए। आरोप है कि युवती ने करीब एक लाख ले लिए। इसके बाद अक्तूबर 2023 में शिखा ने कोर्ट के माध्यम से उसके खिलाफ शिकायत की, जहां समझौता करने पर एक लाख दिए। अब युवती समेत कुसुमा, पिता दीप नारायण उसे अलग-अलग नंबरों से फोन कर एक लाख की रंगदारी मांग रहे हैं। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।