करंट की चपेट आने से युवक की मौत
Kanpur News - बिरिया गढ़ेवा निवासी एक युवक सोमवार रात करंट की चपेट में आ गया और जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। उनकी पत्नी शांती देवी और पुत्र गौरव सिंह व बाबू सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को...
रसूलाबाद। थाना क्षेत्र के बिरिया गढ़ेवा निवासी एक युवक सोमवार रात में करंट की चपेट में आ गया। उनको रात में ही परिजन जिला अस्पताल लाए। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। इससे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है। बिरिया गढ़ेवा निवासी बयालीस वर्षीय बलवीर सिंह घर के बाहर खड़े बिजली के पोल के पास गए थे, वहां पोल के सपोर्ट वायर को छूते ही वह उसमें उतरे करंट की चपेट में आ गए। किसी तरह अलग करने के बाद परिजन उनको जिला अस्पताल लाए। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ. श्री प्रकाश ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की जानकारी होते ही कोहराम मच गया। पति की मौत से उनकी पत्नी शांती देवी बदहवास हो गई। जबकि पुत्र गौरव सिंह व बाबू सिंह का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अस्पताल से भेजे गए मेमो पर रसूलाबाद थाने से एसआई विमल कुमार ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि परिजनों ने करने लगने से हादसा होने की बात कही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कारवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।