बरसात में चलने लायक तो बना दीजिए रोड

शहर में सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर तो जारी कर दिए गए मगर इस पर बरसात ने तुषारापात कर दिया। रही सही कसर विकास निधि से ही वेतन और पेंशन दिए जाने की कवायद ने पूरी कर दी। अब तो नगर निगम का अभियंत्रण...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 13 July 2020 09:44 PM
share Share

शहर में सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर तो जारी कर दिए गए मगर इस पर बरसात ने तुषारापात कर दिया। रही सही कसर विकास निधि से ही वेतन और पेंशन दिए जाने की कवायद ने पूरी कर दी। अब तो नगर निगम का अभियंत्रण विभाग इतना भी नहीं कर रहा कि बरसात तक गड्ढों को भर दे।

पिछले वर्ष बरसात के वक्त नहीं बन सकीं सड़कों को ईंटों के टुकड़ों और गिट्टी से भर दिया गया था ताकि वाहनों को दिक्कत न हो। इस बार ऐसी कोई कवायद नहीं हो रही। शहर की सड़कों पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि पानी भर जाने के बाद दिखाई ही नहीं देते। बारिश नहीं होती तो भी इन गड्ढों को पार करना मुश्किल हो जाता है। यही स्थिति इस वक्त नीरझीर चौराहे पर गुरुद्वारे के पास की है। यहां सड़क के बीचो-बीच गड्ढा है। परेड चौराहे से सदभावना चौकी के बीच भी ऐसी ही स्थिति हो गई है। वहीं नई सड़क पर भी कई जगह सड़क उखड़ चुकी है। सिविल लाइंस में अंबा अस्पताल के पास सड़क पहले ही उखड़ी हुई है। काकादेव में देवकी टॉकीज चौराहे के पास भी यही स्थिति है। साकेत नगर से किदवईनगर तक कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं।

इनका कहना

जहां सड़कें नहीं बन पा रहीं हैं वहां गड्ढे चिह्नित किए जाएंगे। इसके लिए अभियंत्रण विभाग की टीम को निर्देश दिए जा रहे हैं। इसमें हफ्ता भर का वक्त लग सकता है।

- कैलाश सिंह, मुख्य अभियंता (नगर निगम)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें