नगर निगम की लापरवाही से टूटी पीएनजी लाइन, गैस रिसाव से अफरा तफरी
Kanpur News - नोट-फोटो है कानपुर। प्रमुख संवाददाता विजय नगर स्थित भीम सिंह हाते के पास
विजय नगर स्थित भीम सिंह हाते के पास गुरुवार रात को नगर निगम ठेकेदार कर्मचारियों की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। नाला सफाई के दौरान तेज धमाके के साथ पीएनजी की लाइन फट गई। मौके पर पहुंचे सीयूजीएल के कर्मचारियों को देखकर ठेकेदार के कर्मचारी भाग निकले। वहीं लाइन फटने से गैस का रिसाव शुरू हुआ गया। ऐसे में देर रात तक पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची रही। इलाके के नितिन सिंह, विनोद सिंह, राकेश वर्मा और किरन देवी ने बताया कि ठेकेदार सुरजीत सिंह के कर्मचारी काम कर रहे थे। नाला सफाई के दोरान पीएनजी लाइन टूट गई। इससे तेज धमाके के साथ आधे घंटे तक गैस का रिसाव होता रहा। तत्काल पुलिस और फायर विभाग को जानकारी दी गई। मौके पर सीयूजीएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब तीन बजे लाइन को ठीक करके चालू कर दिया। सीयूजीएल के मैनेजर मुही खान ने बताया कि करीब 300 घरों की पीएनजी लाइन प्रभावित हुई थी। उसे ठीक करा दिया गया था। वर्तमान समय में सभी को गैस मिल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।