Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsMaharajpur Watchman Murder Police Struggle for Evidence 15 Days Later

चौकीदार की हत्या में 15 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Kanpur News - सरसौल में महाराजपुर के धमना गांव में चौकीदार राम प्रकाश की हत्या 28 जनवरी को हुई थी। पुलिस ने कई संदिग्धों को उठाया है, लेकिन 15 दिन बाद भी कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। नामजद आरोपित कुलदीप से पूछताछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 13 Feb 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
चौकीदार की हत्या में 15 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

सरसौल। महाराजपुर में खेत की रखवाली करने वाले चौकीदार की ईंट से सिर कूचकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को उठाया लेकिन अभी तक कोई ठोस साक्ष्य उसके हाथ नहीं लगा है। ऐसे में हत्या के 15 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। महाराजपुर के धमना गांव में खेत की रखवाली करने वाले 55 वर्षीय राम प्रकाश की बीते 28 जनवरी की देर रात ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी गई थी। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस नामजद आरोपित कुलदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही आधा दर्जन अन्य लोगों को उठाकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है। लेकिन अभी तक कोई ठोस साक्ष्य पुलिस को नहीं मिला है। ऐसे में चौकीदार की हत्या के 15 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। अतिरिक्त निरीक्षक अखिलेश पाल ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कोई ठोस सबूत अब तक हासिल नहीं हुआ है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें