मुर्गा बना 50 कदम चलाकर हिदायत दे छोड़ा

दक्षिण में गुरुवार को लॉकडाउन में पुलिस को खास सख्ती नहीं करनी पड़ी। इक्का-दुक्का लोग घरों से बाहर निकले मिले तो मुर्गा बनाकर कुछ दूर तक चलाने और उठक-बैठक करवा छोड़ दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 27 March 2020 01:55 AM
share Share

दक्षिण में गुरुवार को लॉकडाउन में पुलिस को खास सख्ती नहीं करनी पड़ी। इक्का-दुक्का लोग घरों से बाहर निकले मिले तो मुर्गा बनाकर कुछ दूर तक चलाने और उठक-बैठक करवा छोड़ दिया गया।

दोपहर 12 बजे नौबस्ता इंस्पेक्टर यशोदानगर बाईपास पर फोर्स के साथ चेकिंग लगाए थे। पूछताछ में बिना वजह घूमते मिले लोगों को 10 बार उठक-बैठक लगवाने के बाद हिदायत देकर छोड़ दिया जाता। सवा एक बजे गौशाला चौराहे पर तैनात पुलिस ने दो युवकों को मुर्गा बनाए थी। दोनों बिना कारण पैदल घूम रहे थे। दोनों करीब 50 तक मुर्गा बने हाल में चलाकर हिदायत देकर छोड़ा गया।

बेरीकेडिंग से सील रहीं सड़कें

दक्षिण की सभी सड़कें बैरीकेडिंग से सील रहीं। पूछताछ के बाद ही वाहन सवारों को आने-जाने दिया गया। यहां तक हाइवे सर्विल लेन पर भी बेरीकेड लगे रहे। हर एक ट्रक और चार पहिया को रोककर पूछताछ की गई।

शाम को छज्जे और घर के बाहर निकले लोग

दिन में सड़क पर पूरी तरह सन्नाटा रहा। लॉकडाउन के साथ वजह तेज धूप भी थी। शाम पांच बजे तक छज्जे और घरों के बाहर निकले, लेकिन मेन सड़क पर घूमने-फिरने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। ये स्थिति बारादेवी, किदवईनगर, बर्रा दो, गुजैनी आदि इलाकों की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें