Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरLucknow Public School Hosts CBSE Cluster-4 Badminton Championship with Over 1200 Players

सुमित, निजामुद्दीन, अमन व अनिरुद्ध बने विजेता

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। लखनऊ स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर-4 बैडमिंटन प्रतियोगिता 12 से

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 15 Sep 2024 02:37 PM
share Share

कानपुर। लखनऊ स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर-4 बैडमिंटन प्रतियोगिता 12 से 15 सितंबर के बीच हुई। इसमें 160 स्कूल के 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता तीन ग्रुप अंडर-14, 17 और 19 बालक-बालिका वर्ग में हुई। बैकुंठपुर स्थित स्कॉलर मिशन स्कूल के खिलाड़ियों ने पदक जीते। अंडर-17 बालक वर्ग में सुमित जायसवाल, निजामुद्दीन, अमन यादव, अनिरुद्ध गौर प्रथम रहे। अंडर-17 बालिका वर्ग में सोनाक्षी मार्तोलिया, अराध्या सिंह, सहज साहू तीसरे स्थान पर रहीं। अंडर-19 बालक वर्ग में अनुग्रह, यश सिंह, स्टील फ्रैंकलिन व आयुष सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर-14 बालक वर्ग में स्वास्तिक कुमार, सानिध्य ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने सबसे अधिक अंकों के साथ ओवरआल चैम्पियन का खिताब जीता। अंडर-17 की टीम का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ। यहां विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, दिव्या अग्रवाल, नेहा गोयल, प्रिंसिपल डॉ. रीता सक्सेना ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें