कानपुर में आइसक्रीम फैक्टरी में लूटपाट
काकादेव एम ब्लॉक स्थित आइसक्रीम फैक्टरी में बुधवार तड़के असलहों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। खिड़की का शीशा तोड़ ऑफिस में घुसे बदमाशों ने लूटपाट के बाद चौकीदार और उसके परिवार को...
काकादेव एम ब्लॉक स्थित आइसक्रीम फैक्टरी में बुधवार तड़के असलहों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। खिड़की का शीशा तोड़ ऑफिस में घुसे बदमाशों ने लूटपाट के बाद चौकीदार और उसके परिवार को निशाना बनाया। बदमाशों ने चौकीदार की पत्नी से सोने का हार और कान की झुमकी उतरवा ली और रिश्तेदारों के दो मोबाइल लूट लिए। फैक्टरी से सटे एक घर में भी कूदे। लेकिन अंदर से बंद होने से चले गए। कल्याणपुर इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर लेकर घटना की छानबीन की जा रही है।
सिंधी कॉलोनी निवासी मनोज बघनानी की गोपाला टॉवर के पीछे स्थित आइसक्रीम फैक्टरी में आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश बुधवार तड़के करीब 3:30 बजे घुस गए। फैक्टरी परिसर में चौकीदार गुड्डू का परिवार रहता है। गुड्डू के मुताबिक फैक्टरी कार्यालय के खिड़की का शीशा तोड़ घुसे बदमाशों ने लैपटॉप और 12 हजार रुपए लूट लिए। यहां से निकले तो चौकीदार गुड्डू के घर में घुस गए। घर में उसका साला सोनू, साढ़ू चंद्र प्रकाश और पत्नी सुशीला सो रही थी। चौकीदार ने पुलिस को बताया कि खटपट सुनकर कमरे में सो रहे लोगों की आंख खुल गई तो कई बदमाशों ने तमंचा तान दिया। बदमाशों ने गुड्डू की पत्नी सुशीला के गले से सोने का हार व कान से झुमकी उतरवा ली।
पड़ोस के मकान में भी कूदे
फैक्टरी में वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फैक्टरी से लगे मकान में भी कूदे। किराएदार लक्ष्मीकांत ने बताया कि बदमाशों ने कमरे के बाहर किचन के पास रखी फ्रिज से निकाल कर पानी पीया। सुबह होने से पहले बदमाश निकल गए।
घुमंतू जाति का गिरोह तो नहीं
दूसरे घर में लूटपाट की वजह से आशंका जताई जा रही है कि वारदात में घुमंतू गिरोह के लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि आमतौर पर घुमंतू जाति के गैंग एक साथ कई घरों में धावा बोलते हैं। इस बात की भी तहकीकात की जा रही है कि फैक्टरी से जुड़े किसी व्यक्ति का तो लूटपाट में हाथ नहीं है। फैक्टरी कर्मचारियों के बारे में भी छानबीन की जा रही है। चौकीदार के यहां आने वालों के बारे में भी पड़ताल की जा रही है।
चंद कदम पर है पिकेट प्वाइंट
काकादेव एम ब्लॉक का गोपाला टॉवर चौराहा पॉश इलाके में शामिल है। चौराहे पर हमेशा पुलिस पिकेट और यूपी 100 की गाड़ी मौजूद रहती है। दुस्साहसी बमदाश पिकेट प्वाइंट के चंद कदम पर वारदात को अंजाम देकर चले गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।