धर्मांतरण के छह आरोपित थाने से छोड़े गए
Kanpur News - पनकी शताब्दी नगर के शिवालिक अपार्टमेंट में धर्मांतरण के आरोप पर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। बाबा और अन्य 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। बाद में, जांच में धर्मांतरण का आरोप सिद्ध न होने पर सभी...

पनकी शताब्दी नगर के शिवालिक अपार्टमेंट में कलमा पढ़कर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाकर बाबा के फ्लैट पर इलाकाई लोगों ने जमकर हंगामा काटा था। इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाबा समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया था। बजरंग दल पदाधिकारी ने इन लोगों पर धर्मांतरण करने का आरोप लगाया था। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने शनिवार देर रात ही सभी छह आरोपितों को थाने से छोड़ दिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अपार्टमेंट में रहने वाला एक बाबा शनिवार रात अपने फ्लैट में तीन लड़कियों और दो समुदाय विशेष के लोगों के साथ मौजूद था। इस दौरान इलाके लोगों ने फ्लैट के अंदर से कलमा पढ़ने की आवाज सुनी। जिस पर लोगों ने धर्मांतरण करवाने का आरोप लगा हंगामा काटा। बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस बाबा समेत 6 आरोपितों को पड़कर थाने ले आई। जहां देर रात तक हंगामा चलता रहा। थाने पहुंचे एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी दोनों पक्षों की बात सुनते रहे। मामले की जांच के बाद प्रथम दृष्टया धर्मांतरण की बात सामने नहीं आई है। जिसके बाद सभी छह आरोपियों को थाने से छोड़ दिया गया है। बजरंग दल पदाधिकारियों ने इस मामले में धर्मांतरण संबंधित पत्र इलाके में बांटने का आरोप भी लगाया है। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोप सिद्ध न होने पर आरोपियों को छोड़ दिया गया है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।