ऋण मोचन योजना से वापस मिली जमीन तो खिले चेहरे
Kanpur News - कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता ऋण मोचन योजना व जिलाधिकारी के संयुक्त प्रयास से लंबे समय

कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता ऋण मोचन योजना व जिलाधिकारी के संयुक्त प्रयास से लंबे समय से कर्ज में फंसी जमीनें मुक्त हो गईं। जमीन वापस मिलने पर चार लोगों के चेहरे खिल उठे। जानकारी के अनुसार, अमौली, सरसौल निवासी रविंद्र ने 48000 का लोन लिया था, जिसका ब्याज सहित 89 हजार लोन हुआ। रविंद्र की मौत होने के बाद पूरी रकम जमा करके ऋण मुक्त कराया गया। हरदौली, घाटमपुर निवासी रामवती पत्नी झेलम ने 3 हजार का लोन लिया था। जिसका ब्याज सहित 60 हजार लोन हुआ। प्रमोद की सहायता करके ऋण मुक्त कराया कराया गया। बलहापारा, पतारा निवासी गोधन के नाम पर 39 हजार व शिवराजपुर निवासी कन्हैया लाल के नाम पर 27 हजार रुपए का लोन चुकाकर उनकी संपत्ति को मुक्त कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।