स्मार्ट सिटी के काम में कटी लाइन,15 घंटे बिजली गुल
स्मार्ट सिटी के काम ने पांच लाख लोगों को आफत में डाल दिया। मनमाने तरीके से हैलट के जच्चा बच्चा के पास केस्को की भूमिगत लाइन काट दीग। इससे पूरी रात और रविवार दोपहर तक चमनगंज, चीना पार्क और डिप्टी...
स्मार्ट सिटी के काम ने पांच लाख लोगों को आफत में डाल दिया। मनमाने तरीके से हैलट के जच्चा बच्चा के पास केस्को की भूमिगत लाइन काट दीग। इससे पूरी रात और रविवार दोपहर तक चमनगंज, चीना पार्क और डिप्टी पड़ाव सब स्टेशन ठप रहे। ऐसे में चमनगंज, सईदाबाद, भन्नानापुरवा, नाला रोड, फहीमाबाद, हलीम कॉलेज, प्रेम नगर, पीरोड, गांधी नगर, मोहम्मद अली पार्क, चीना पार्क, लाटूश रोड, इफ्तिखाराबाद, दलेलपुरवा, रिजवी रोड, डिप्टी पड़ाव, पेंचबाग समेत कई इलाकों की बिजली पूरी रात गायब रही। रात भर लोग बिना बिजली गर्मी में तड़पते रहे। मशक्कत से दोपहर 12 बजे के करीब चीना पार्क सब स्टेशन चालू हुआ। तीन बजे के करीब चमनगंज सब स्टेशन लिंक लाइन बनाकर चालू किया गया। फिर भी भूमिगत फॉल्ट को ठीक करने का काम देर रात तक चला। बिजली गुल होने से बच्चे और बुजुर्ग तड़प गए। गर्मी में बिना बिजली के लिए लोगों को बेहाल कर दिया।
नहीं मिला सुबह का पानी
बिजली गुल होने से पांच लाख लोगों को सुबह का पानी नहीं मिल सका। हैंडपंप पर लोगों की भीड़ लगी रही। कई लोगों ने जनरेटर लगाकर पानी भरा। सबमर्सिबल के जरिए कई लोगों ने चंदा इकट्ठा करके पानी को भरवाया।
दर्ज होगी रिपोर्ट, पहले भी काट चुके केबिल
स्मार्ट सिटी के काम से कई बार केस्को की भूमिगत लाइन कट चुकी है। इसके बावजूद कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं लेते है। ऐसे में केस्को अफसर बार-बार लाइन कटने से परेशान हो चुकी है। केस्को के अधीक्षण अभियंता प्रथम मोहम्मद आरिफ ने बताया कि स्मार्ट सिटी का काम करने वाले ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
नहीं बनी डबल लाइन, हाईटेक केस्को फेल
पूरे शहर में डबल लाइन का दावा करने वाले केस्को अफसर चमनगंज और चीना पार्क फॉल्ट में फेल हो गए। 460 करोड़ से सभी सब स्टेशन में दोहरी लाइन होने का दावा केस्को अफसर करते है। इसके बावजूद चमनगंज सब स्टेशन में दोहरी लाइन नहीं थी। अगर होती तो रात में ही लाइन को चालू करके पांच लाख लोगों को बिजली दी जा सकती थी। लोगों को 15 घंटे परेशान नहीं होना पड़ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।