Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरLightning of Kanpur stalled due to heavy rain and storm

तेज बारिश व आंधी से ठप हो गई कानपुर की बिजली

तेज बारिश और आंधी के चलते एक बार फिर से सोमवार दोपहर को शहर की बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई। देर शाम तक कई इलाकों की बिजली ठप रही। कई लाइनें टूट गईं। शहर के सभी सब स्टेशनों की बिजली गुल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 18 May 2020 07:43 PM
share Share

तेज बारिश और आंधी के चलते एक बार फिर से सोमवार दोपहर को शहर की बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई। देर शाम तक कई इलाकों की बिजली ठप रही। कई लाइनें टूट गईं। शहर के सभी सब स्टेशनों की बिजली गुल हो गई।

तेज बारिश होते ही आंधी से किसी बड़े नुकसान से बचने के लिए शहर की बिजली बंद कर दी गई। फूलबाग, बड़ा चौराहा, परेड समेत कई इलाकों में दिक्कत रही। साउथ सिटी के नौबस्ता, बर्रा और दबौली की बिजली भी गुल रही। काकादेव, श्याम नगर और पनकी में भी बिजली संकट रहा। देर शाम बिजली को चालू कर दिया गया। सुजातगंज फीडर की बिजली काम होने के चलते दोपहर में कई घंटे तक बंद रही। इंसुलेटर का काम होने के चलते सुबह से लेकर दोपहर तक जवाहर नगर, 80 फीट रोड समेत कई इलाकों की बिजली गायब रही। खास बाजार और छप्पर सब स्टेशन की बिजली सुबह से लेकर दोपहर तक गुल रही। एक लाख लोगों को दिक्कत हुई। लाइन टूटने से पनकी सब स्टेशन की बिजली सुबह गुल हो गई। करीब 10 हजार लोगो को दिक्कत उठानी पड़ी। पानी की दिक्कत भी रही।

कई गांवों में रात तक रहा अंधेरा

तेज आंधी और बारिश की वजह से कई गांव में अंधेरा छाया रहा। घाटमपुर, सचेंडी और बिल्हौर के 40 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल रही। देर रात तक लाइन को जोड़ने का काम होता रहा। फिर भी कई गांवों में अंधेरा छाया रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें