Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरLightning of 30 neighborhoods four lakh people worried

30 मोहल्लों की बिजली गुल, चार लाख लोग रहे परेशान

एक बार फिर से मंगलवार को 30 मोहल्लों की बिजली गुल रही। इससे चार लाख लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। दिन में चिलचिलाती धूप से लेकर देर रात तक ट्रिपिंग व फॉल्टों से लोग बेहाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 9 June 2020 10:09 PM
share Share

एक बार फिर से मंगलवार को 30 मोहल्लों की बिजली गुल रही। इससे चार लाख लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। दिन में चिलचिलाती धूप से लेकर देर रात तक ट्रिपिंग व फॉल्टों से लोग बेहाल रहे।

साइकिल मार्केट सब स्टेशन का पावर ट्रांसफॉर्मर लीक होने से सुबह से दोपहर तक सप्लाई ठप रही। इससे पानी की टंकी, दादामियां, लालकुआं और बेकनगंज समेत कई इलाकों के लोगों को बिजली नहीं मिली। म्योर मिल सब स्टेशन से आपूर्ति न होने से सुबह से दोपहर तक केसा हाउस और कान चेम्बर फीडर की बिजली ठप रही। गंगागंज फीडर की बिजली रात 12 से तीन बजे तक गायब रही। निराला नगर फीडर पेड़ छंटाई के लिए दोपहर से शाम तक बंद रहा। गुलमोहर फीडर से सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक सप्लाई नहीं हो पाई। कोयला नगर फीडर से जुड़ी लाइन टूटने से सुबह कई घंटे तक बंद रहा। पोल लगाने के लिए दोपहर में कई घंटे तक ओमपुरवा फीडर की आपूर्ति बंद रही। देर रात तक किदवई नगर और बर्रा की बिजली ट्रिपिंग से कई बार आती-जाती रही। किदवईनगर वाई ब्लॉक में वोल्टेज की समस्या और ट्रिपिंग लोगों के लिए नासूर बनती जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें