तीन सब स्टेशनों की बिजली गुल, ट्रिपिंग ने झकाया
शहर से बिजली संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। फॉल्ट, शटडाउन के बाद अब ट्रिपिंग ने शहरवासियों को परेशान कर रखा है। गुरुवार को दिन में कई बार शहरवासियों को बिजली को लेकर परेशान होना...
शहर से बिजली संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। फॉल्ट, शटडाउन के बाद अब ट्रिपिंग ने शहरवासियों को परेशान कर रखा है। गुरुवार को दिन में कई बार शहरवासियों को बिजली को लेकर परेशान होना पड़ा।
धनकुट्टी की बिजली दोपहर से लेकर शाम तक कई घंटे के लिए गुल रही। शाम तक बिजली न मिलने से पानी का संकट हो गया। 11केवी शिवाला फीडर की बिजली सुबह से लेकर दोपहर तक गायब रही। नौबस्ता सबस्टेशन की बिजली सुबह 10 बजे से ढाई बजे तक बंद रही। इससे साकेत नगर, नौबस्ता, दामोदर नगर समेत कई इलाकों में दिक्कत रही। 60 हजार लोगों को परेशानी हुई। गोल्ड फीडर की बिजली सुबह कई घंटे तक गायब रही। हंसपुरम् के भाभा नगर फीडर की बिजली सुबह से लेकर दोपहर तक गायब रही। गोपाल नगर फीडर की बिजली पेड़ कटाई के लिए सुबह से लेकर दोपहर तक गायब रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।