Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsLIC Agent s Bail Plea Denied in Fraud Case Involving Rs 36 27 Lakh Loss

एलआईसी एजेंट की जमानत अर्जी खारिज

Kanpur News - कानपुर में एलआईसी एजेंट सुदर्शन पाल और आदित्य पाल पर धोखाधड़ी का आरोप है। उन पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए पॉलिसियों पर ऋण लेने और बैंकों में फर्जी खाता खोलकर एलआईसी को 36.27 लाख रुपये का नुकसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 17 April 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
एलआईसी एजेंट की जमानत अर्जी खारिज

कानपुर। धोखाधड़ी के एक मामले में एलआईसी एजेंट की जमानत अर्जी अपर सत्र न्यायाधीश नीलांजना ने खारिज कर दी। एलआईसी अफसरों की तहरीर पर फीलखाना पुलिस ने एजेंट पर मुकदमा दर्ज किया था। एलआईसी मालरोड स्थित जिला शाखा कार्यालय में शाखा प्रबंधन के मुताबिक राजीव नगर लालबंगला निवासी सुदर्शन पाल और कैंट निवासी आदित्य पाल बतौर एजेंट कार्य करते हैं। आरोप है कि दोनों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और विभिन्न पॉलिसियों पर ऋण ले लिया। इसके साथ ही कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर बैंकों में फर्जी खाता खुलवाकर एलआईसी को 36.27 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया गया। आरोप है कि उक्त राशि को निजी प्रयोग में लेकर स्वयं को लाभ पहुंचाया। इस मामले में आदित्य की ओर से जमानत अर्जी कोर्ट में दी गई थी। एडीजीसी संजय झा ने बताया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने जमानत अर्जी खारिज कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें