पहली शादी छिपाकर महिला अधिवक्ता से की दूसरी शादी, मुकदमा
जाजमऊ में एक महिला अधिवक्ता ने कोर्ट मैरिज की, लेकिन बाद में पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है। फरवरी 2024 में संबंध विच्छेद करने के बाद, आरोपित ने पीड़िता को धमकाना शुरू कर दिया। हाल ही में,...
चकेरी। जाजमऊ में एक महिला अधिवक्ता से आरोपित ने पहली शादी छिपाकर दूसरी शादी की। फिर पीड़िता के संबंध विच्छेद करने के बाद आरोपित लगातार उन्हें धमका रहा है। पीड़िता ने जाजमऊ थाने में मामला दर्ज कराया है। जाजमऊ निवासी पीड़िता प्रयागराज हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। उनके अनुसार अगस्त 2023 में उन्होंने चेन्नई के पुरसाइवलक्म सुंदरम लेन निवासी इम्तियाज हुसैन सिद्दीकी से कोर्ट मैरिज की। जिसके बाद उन्हें आरोपित के पहले से शादीशुदा होने और परिवार होने की जानकारी हुई। फिर पीड़िता ने आपसी सहमति से फरवरी 2024 में संबंध विच्छेद कर लिया। इसके बाद पीड़िता प्रयागराज आ गयी। आरोपित लगातार उन्हें और परिजनों को फोन कर धमकाता है। बीती 14 सितंबर को वह लालबंगला गईं तो आरोपित ने उनसे सरेराह मारपीट की। पुलिस के आने पर वह अपने घर जा सकीं। इसके बाद आरोपित ने उनके घर के बाहर गाली गलौज की। साथ ही परिवार को जान से मार देने और बेटी का अपहरण कर लेने के धमकी भरे मैसेज भेजे। पीड़िता के अनुसार आरोपित खुद को अधिवक्ता बताता है। इसी के चलते आरोपित पर चेन्नई में भी मुकदमा दर्ज है। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।