केडीए के अधीन जमीन पर 158 काश्तकारों के दर्ज खतौनी में नाम
बारासिरोही के 158 काश्तकारों ने केडीए की भूमि पर अपने नाम गलत तरीके से चढ़वा लिए थे। केडीए अधिकारियों ने इस मामले की जांच की और सभी नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू की। अब केडीए के भूमि बैंक में बढ़ोत्तरी...
बारासिरोही के 158 काश्तकारों ने केडीए के स्वामित्व वाली भूमि पर अपना नाम आराजी में चढ़वा लिया। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गरब्याल और सचिव अभय पांडेय को जब इसकी सूचना लगी तो विशेष कार्याधिकारी ने इन सभी काश्तकारों के नाम कटवाकर केडीए का नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एकाएक केडीए के फैसले से भूमाफियों के बीच हड़कंप मचा है। केडीए अफसरों ने बताया कि खतौनी वर्ष में निजी काश्तकारों का नाम चढ़े होने की जैसे ही विशेष कार्याधिकारी डा रवि प्रताप सिंह को पता चला तो उन्होंने बारासिरोही की आराजीवार अभिलेख की जांच कराई। इसमें पता चला कि 158 काश्तकारों के नाम गलत तरीके से चढ़े थे। सीलिंग का नाम खतौनी में दर्ज करने की प्रक्रिया प्रस्तावित कर दी गयी है। रवि प्रताप ने बताया कि ऐसी फर्जी इंट्री को चिन्हांकित करते हुए केडीए के भूमि बैंक में बढ़ोत्तरी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।