सेवाभाव और अनुशासन का पालन जरूरी : सीएमओ
Kanpur News - कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया। सीएमओ डॉ.आलोक रंजन ने सेवाभाव और अनुशासन पर जोर दिया।...
कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सभागार में मंगलवार को कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। सीएमओ डॉ.आलोक रंजन, हैलट के प्रमुख अधीक्षक डॉ.आरके सिंह, मैट्रन बीना सचान, नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नवीन जे एच ने शुभारंभ किया। सीएमओ ने कहा कि कार्य में सेवाभाव और अनुशासन का पालन जरूर करना चाहिए। प्रमुख अधीक्षक ने कहा कि यह दिन विद्यार्थियों के जीवन में एक नई शुरुआत का प्रतीक है। नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की शपथ ली। छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गलत होने पर लड़की के टूटने की प्रस्तुति दी गई। डॉ.आकांक्षा मैसी, डॉ. राम कुमार ने आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।