नाले की पुलिया पर रेलिंग न होने से हादसे का खतरा
Kanpur News - मंगलपुर के मुख्य चौराहे पर नाले की रेलिंग न होने से बड़े वाहनों को मोड़ते समय परेशानी हो रही है। ग्रामीणों के मुताबिक कई लोग मोटरसाइकिल सहित नाले में गिर चुके हैं। उन्होंने शीघ्र ही रेलिंग बनाने की...
मंगलपुर। कस्बे के मुख्य चौराहे पर नाले पुलिया की रेलिंग न होने से बड़े वाहनों को मोड़ते समय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जरा सी लापरवाही होने पर कभी भी हादसा हो सकता है । मंगलपुर कस्बे के मुख्य चौराहे पर डेरापुर रोड के किनारे से होकर मुख्य नाले से मिलता हुआ नाला बना हुआ है ,जो मंगलपुर संदलपुर मुख्य मार्ग के नीचे से निकला है। मुख्य चौराहे पर ही नाले के दोनों तरफ की रेलिंग काफी अरसे से टूटी हुई है। रेलिंग न होने से बड़े वाहनों को मोड़ते समय चालकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से रेलिंग टूटी हुई है। अब तक कई लोग मोटरसाइकिल सहित नाले में गिर चुके हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र ही नाले की रेलिंग बनवाये जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।